scriptबढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार | Share market Update 23 July 2018: Market open with up | Patrika News

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2018 10:15:25 am

Submitted by:

Manoj Kumar

शेयर बाजार अपडेट 23 जुलाई 2018: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन देश के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी देखी गई।

Sensex

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 102.35 अंकों की मजबूती के साथ 36,598.72 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,044.20 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.68 अंकों की बढ़त के साथ 36,501.05 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,019.85 पर खुला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में हल्की खरीदारी के बाद 0.8 फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी के मिडकैप में 0.3 फीसदी की बढ़त रही। सुबह के कारोबारी सत्र में एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में खरीदारी देखी गई।
इस सप्ताह इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे

इस सप्ताह कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इससे बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह एसीसी अप्रैल-जून के नतीजे आज यानी 23 जुलाई को जारी करेगी। एशियन पेंट्स के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे मंगलवार (24 जुलाई) को आएंगे। अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और लार्सन एंड टूब्रो की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे बुधवार (25 जुलाई) को जारी किए जाएंगे। भारती-एयरटेल, डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और यस बैंक अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे गुरुवार (26 जुलाई) को जारी करेंगे। एचसीएस टेक्नॉलजीज और आईसीआईसीआई बैंक अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे शुक्रवार (27 जुलाई) को जारी करेंगे।
गिरावट के साथ खुले चीन के शेयर बाजार

चीन के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट बेंचमार्क 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,815.2 अंकों पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,188.46 पर खुला। चाइनेक्स्ट सूचकांक 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,592.24 पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो