scriptशेयर मार्केट अपडेट: 33,692 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 10,462 के नए हाई पर | Share Market Update: sensex at new record high nifty reaches 10462 | Patrika News

शेयर मार्केट अपडेट: 33,692 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 10,462 के नए हाई पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2017 11:34:36 am

Submitted by:

manish ranjan

25 अक्टूबर के बाद ये 7वां ऐसा मौका जब सेेंंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर को पार किया हैं।

BSE

मुंबई। आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजाने एक बार फिर रिकॉर्ड ओपनिंग करते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबार खलते ही सेंसेक्स 70 अंको की बढ़त के साथ 33,659 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंको की तेजी के साथ 10,445 के स्तर पर कारोबार करने लगा। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों मे भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,462 के नए उच्चतम स्तर को छुआ है तो वहीं सेेंसेक्स भी 33,692 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा हैं। 25 अक्टूबर के बाद ये 7वां ऐसा मौका जब सेेंंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर को पार किया हैं।


सुबह 11:15 बजे – आज रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद सुबह करीब 11:15 बजे सेंसेक्स 70 अंको की छलांग के साथ 33,642 के स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी भी 17 अंको की बढ़त के साथ 10,443 के स्तर पर पहुंच गया। इस वक्त सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही हैं।


मेटल सेक्टर गुलजार

आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, फिलहाल ऑटो और फार्मा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। पिछले दिन के अच्छे कारोबार के बाद आज फार्मा सेक्टर के शेयर हल्के टूटे हैं। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस के शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में सबसे अधिक लिवाली मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही हैं। वहीं बैंक निफ्टी भी 82 अंको की छलांग के साथ 25,509 के स्तर पर पहुंच गया हैं। पीएसयू बैंको की बात करें तो इसमें भी 3 अंको की मामूली बढ़त देखने को मिल रहा हैं।


आज के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा पावर, येस बैंक, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स, एक्सिस बैंक, और एलएंडटी के शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही हैं। वहीं आज के बिकवाली वाले शेयरों में पावर ग्रिड, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन, भारत पेट्रोलियम, टीसीएस, कोल इंडिया, कोटक महिन्द्रा के शेयर शामिल हैं।


रुपए की मजबूत शुरूआत

आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी रुपए की शुरूआत बढ़त के साथ हुई। अजा डॉलर के मुकाबले रुपए में 3 पैसे की तेजी के साथ 64.57 के स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपए सपाट होकर 64.04 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो