script151 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11 हजार के नीचे, शुगर स्टॉक्स में तेजी | Share Market Update sensex falls 151 Points nifty below 11000 | Patrika News
बाजार

151 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11 हजार के नीचे, शुगर स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स 151 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 37,299 के स्तर पर खुला।
निफ्टी 50 भी 48 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 10,998 के स्तर पर खुला।

Aug 29, 2019 / 10:20 am

Ashutosh Verma

share_market.jpg

 

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार को एफडीआई से जुड़े नियमों में बदलाव करने का फैसला रास नहीं है। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। कई दिनों बाद आज एक बार फिर निफ्टी 11,000 के नीचे खुला।

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 151 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 37,299 के स्तर पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 48 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 10,998 के स्तर पर खुला।


आज शुरुआती कारोबार में इंडियालबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बलरामपुर चीनी, द्वारिकेश शुगर, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, पावरग्रिड, सन फार्मा के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है।

गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आज विप्रो, लक्ष्मी विलास बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस, डीएचएफएल, कॉफी डे और पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर शामिल हैं।


मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज बिकवाली का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 21 अंक टूटकर कारोबार करते नजर आ रहा है।

बीएसई के ही स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली का माहौल है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी 42 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है।


सेक्टोरियल फ्रंट की बात करें तो इसमें आज कैपिटल गुड्स, फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है। इनके अतिरिक्त अन्य सभी सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की जा रही है।

बैंक निफ्टी 211 अंक लुढ़ककर 31,125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे अधिक गिरावट आज बैंकिंग सेक्टर में दिखाई दे रही है।

14 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की बात करें तो इसकी शुरुआत भी आज 14 पैसे प्रति डॉलर की कमजोरी के साथ हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 71.90 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला।

Home / Business / Market News / 151 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11 हजार के नीचे, शुगर स्टॉक्स में तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो