scriptपांच हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद | Share market weekly review Sensex and Nifty | Patrika News

पांच हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2018 05:45:41 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

भारतीय शेयर बाजार का सप्ताह भर का हाल।

business

share market,sensex, economy, work and life, opinion, rajasthan patrika article

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार लगातार पांच सप्ताह की गिरावट के बाद शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में बढ़त के साथ बंद हुआ। देसी मुद्रा रुपए में आई रिकवरी और बिकवाली के दबाव से मिली राहत के बीच भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में जोरदार तेजी आई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 356.59 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 34,733.58 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी इस सप्ताह बढ़त बनाई और पिछले सप्ताह के मुकाबले 156.05 अंक यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ। बीएसई का मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 282.41 अंक यानी 2.01 फीसदी की ऊपर उठकर 14,286.22 पर रहा और बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 319.17 अंक यानी 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 14,159.43 पर बंद हुआ।
पहले ही दिन तेल-बैंक क्षेत्र के शेयरों में तेजी से सुधार

सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को तेल और बैंक क्षेत्र के शेयर में आई तेजी से शेयर बाजार में सुधार आया, हालांकि उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.39 अंक यानी 0.28 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 34,474.38 पर रहा। वहीं, निफ्टी ने बढ़त बनाई। निफ्टी 31.60 अंक यानी 0.31 फीसदी ऊपर 10,348.05 पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त को कायम नहीं रख पाया और नरम कारोबार के बीच सेंसेक्स 174.91 अंक यानी 0.51 फीसदी फिसलकर 34,299.47 पर बंद हुआ। निफ्टी भी बीते कारोबारी सत्र के मुकाबले 47 अंक यानी 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,301.05 पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों में बिकवाली का भी दिॆखा असर

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार में तेजी रुख देखने को मिला। दरअसल, तेजी का रुझान, इस बात को लेकर बना था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी बांड की खरीद के माध्यम से तरलता बढ़ाने बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे बाजार में जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स 462.42 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 34,760.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.05 अंक यानी 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 10,460.10 पर बंद हुआ। मगर, शेयर बाजार गुरुवार को तेजी को बरकरार नहीं रख पाया। विदेशी शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर दिखा। भारी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 759.74 अंक यानी 2.19 फीसदी लुढ़ककर 34,001.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी 225.45 अंक यानी 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10,234.65 पर बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन रही जोरदार तेजी

कारोबार सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई,जो विदेशी संकेतों से भी प्रेरित थी। दरअसल, यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई। सेंसेक्स 732.43 अंक यानी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ 34,733.58 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 237.85 अंक यानी 2.32 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10,472.50 पर बंद हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो