scriptशेयर बाजार की रिकॉड ओपनिंग, सेंसेक्स 33,500 के पार, तो निफ्टी भी 10,400 पर | Share markets record opening sensex crosses 33500 nifty also 10400 | Patrika News

शेयर बाजार की रिकॉड ओपनिंग, सेंसेक्स 33,500 के पार, तो निफ्टी भी 10,400 पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 01, 2017 11:25:29 am

Submitted by:

manish ranjan

सुबह 11:00 बजे सेंसेक्स में 355 अंको की जबरदस्त तेजी के बाद 33,568 के स्तर पर, वहीं निफ्टी भी 92 अंको की तेजी के साथ 10,427 के स्तर पर कारोबार कर रहा

BSE

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार नें अब तक के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सुबह कारोबार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में 216 अंको के उछाल के साथ 33,429 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी 66 अंको का उछाल देखा गया जिसके बाद निफ्टी 10,401 के स्तर पर पहुंच गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि निफ्टी 10,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा हो। इस तरह आज सेंसेक्स और निफ्टी की जबरदस्त ओपनिंग देखने को मिला। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बंपर तेजी देखने को मिला।


सुबह 11:00 बजे – सुबह 11:00 बजे सेंसेक्स में 355 अंको की जबरदस्त तेजी देखी गई जिसके बाद सेंसेक्स 33,568 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 92 अंको की तेजी के साथ 10,427 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंक निफ्टी में भारी उछाल

आईटी सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रहा हैं। आज के कारोबार में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रहा हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा तेजी मेटल और ऑटो के शेयरो में देखने को मिल रहा हैं। वहीं आईटी सेक्टर के शेयर में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही हैं। बैंक निफ्टी में भी 437 अंको भारी तेजी देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही बैंक निफ्टी 25,457 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। पीएसयू बैंको की बात करें तो इसमें भी 102 अंको की तेजी देखने को मिल रहा हैं। पीएसयू बैंको के शेयर अभी 9,503 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।


आज के दिग्गज शेयरों की बात करें तो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, वेदांता और टाटा स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिल रहा है। वहीं डॉ रेड्डीज लैब्स, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, मारूति सुजुकी और विप्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिल रहा हैं।


अंतराष्ट्रीय बाजारों में तेजी

अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रहा हैं। जापान का निक्केई 353 अंक बढक़र 22,365 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि चीन का हैंगसेंग में भी 155 अंको की बढ़त देखी जा रही है जिसके बाद यह 28,401 के स्तर पर करोबार कर रहा हैं। कोरिया की कोस्पी की बात करें तो इसमें भी 72 अंको की तेजी देखने को मिल रहा हैं। अमेरीकी बाजार की बात करें तो यहां का प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस 28 अंको की बढ़त के साथ 23,377 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक भी 29 अंको की बढ़त के साथ 6,727 के स्तर पर बंद हुआ।


रुपए की मजबूत शुरूआत

बुधवार को भी रुपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 5 पैसे की बढ़ते देखने को मिला जिसके बाद रुपया 64.70 के स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 10 पैसे की बढ़ोतरी देखा गया जिसके बाद रुपया 64.83 के स्तर पर पहुंच गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो