script

विदेशी निवेशकों के पैसे से झूमा बाजार, सेंसेक्स 481 अंक चढ़कर बंद

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2019 04:24:26 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बॉम्बे स्टॉक एक्सचें पर सेंसेक्स 481 अंक यानी 1.36 फीसदी की तेजी से 37,556 के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई पर निफ्टी 50 भी 1.35 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 11,319 के स्तर पर बंद हुआ।
इस माह में अभी तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में करीब 71 अरब रुपए का निवेश किया है।

Share Market

विदेशी निवेशकों के पैसे से झूमा बाजार, सेंसेक्स 481 अंक चढ़कर बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र भी घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचें पर सेंसेक्स 481 अंक यानी 1.36 फीसदी की तेजी से 37,556 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 1.35 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 11,319 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, फार्मा व एनर्जी स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी रही। बाजार में यह तेजी विदेश पोर्टफोलियो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बाद देखने को मिल रही है। इस माह में अभी तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में करीब 71 अरब रुपए का निवेश किया है। वहीं कई ओपिनियन पोल में भी आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार दोबारा बनने की बात सामने आ रही है। इससे भी घरेलू निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।


बाजार में तेजी के हिसाब से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। एक तरफ मडकैप इंडेक्स 98 अंक यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 15,192 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 157 अंक यानी करीब 1 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 14,920 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह भी 81 अंकों की तेजी के साथ 17,832 के स्तर पर बंद हुआ।


मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें भी आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में बढ़त दर्ज की गई। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, गैस, बैंकिंग, एनर्जी, टेक व पीएसयू सेक्टर्स शामिल हैं। बैंक निफ्टी में 477 अंकों की बढ़त रही जिसके बाद यह 28,443 के स्तर पर बंद हुआ।


बैंकिंग स्टॉक्स में आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एचडीएफसी बैंक भी 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिग्गज शेयरों में पर नजर डालें तो भारती एयरटेल, एलएंडटी, अदानी पोट्र्स व सन फार्मा के स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गिरावट वाले दिग्गज स्टॉक्स की बात करें तो इसमें आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, इंफोसिस, एनटीपीसी व कोल इंडिया के स्टॉक्स शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो