scriptपिछले एक सप्ताह में चांदी के दाम में 275 रुपए आर्इ गिरावट, सोने की बढ़ी चमक | Silver price down 275 and gold price rise 70 rs with in a week | Patrika News

पिछले एक सप्ताह में चांदी के दाम में 275 रुपए आर्इ गिरावट, सोने की बढ़ी चमक

Published: Sep 16, 2018 01:51:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए चमककर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 275 रुपए की गिरावट में 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

Gold Price

पिछले एक सप्ताह में चांदी के दाम में 275 रुपए आर्इ गिरावट, सोने की बढ़ी चमक

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए चमककर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक ग्राहकी में तेज गिरावट आने से चांदी 275 रुपए की गिरावट में 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

वैश्विक बाजार में सोना आैर चांदी
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 3.05 डॉलर लुढ़ककर शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,193.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 1,198.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले घरेलू स्तर पर पीली धातु की मांग बढ़ी है। लेकिन, इस पर वैश्विक दबाव भी हावी है। वैश्विक बाजार में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से पीली धातु के दाम टूटे हैं। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी
स्थानीय बाजार में छह में से तीन कारोबारी दिवस सोने में गिरावट रही और शेष तीन दिन तेजी देखी गर्इ। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेता हुआ 31,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि सप्ताह के दौरान 24,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग घटने से उसमें लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट रही। चांदी हाजिर 270 रुपए की गिरावट में 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इससे पिछले सप्ताह इसके दाम 575 रुपए लुढ़के थे। चांदी वायदा भी 280 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 33,890 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो