scriptचांदी 600 रुपए फिसली, सोने के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव | Silver slipped by Rs 600, no change in the price of gold | Patrika News

चांदी 600 रुपए फिसली, सोने के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2020 03:03:56 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम सोमवार को 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर
चांदी की कीमत 600 रुपए लुढ़ककर 47,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Gold Price Today

Silver slipped by Rs 600, no change in the price of gold

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम सोमवार को 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा जबकि चांदी की कीमत 600 रुपए लुढ़ककर 47,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिकॉर्ड तोड़ सकता है LIC का IPO, बाजार में मच सकता है तहलका

विदेशों में सोना और चांदी फिसली
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 14.25 डॉलर टूटकर 1,574.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर फिसलकर 1,581.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीनी के केंद्रीय बैंक द्वारा बाजार में अतिरिक्त तरलता झोंकने की घोषणा से सोने पर दबाव रहा और यह चार सप्ताह से उच्चतम स्तर से फिसल गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.24 डॉलर लुढ़ककर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

यह भी पढ़ेंः- पांच साल में 1.34 करोड़ रुपए बढ़ गई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की संपत्ति

स्थानीय बाजार में सोना स्थिर
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा। सोना बिटुर भी 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 30,900 के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 600 रुपए लुढ़ककर 47,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा भी 650 रुपए की गिरावट में 46,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- सरकारी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में एलआईसी कर्मचारी 4 फरवरी को रहेंगे 1 घंटे हड़ताल पर

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 42,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 42,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,600 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,300 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,900 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो