scriptआर्थिक पैकेज की आस में शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद | Stock market close at green mark on hope of economic package | Patrika News

आर्थिक पैकेज की आस में शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

Published: Apr 17, 2020 07:33:13 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 222.80 अंकों की बढ़त के साथ 30602.61 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 67.50 अंकों की बढ़त के साथ 8992.80 अंकों पर हुआ बंद
ऑटो, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में देखने को मिली देखने को मिली तेजी
आईटी और टेक्टर में बड़ी गिरावट के साथ हुए बंद, एफएमसीजी भी लुढ़का

Share market

Stock market close at green mark on hope of economic package

नई दिल्ली। आज सुबह शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से आई दूसरे आर्थिक पैकेज की सुगबुगाहट की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। जो बाजार के बंद होने तक जारी रही। ऑटो बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दिया। विदेशी निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एनटीपीसी के शेयरों में आज अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। इन्हीं कारणों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- गहराती आर्थिक मंदी से सोने में निखार, पहली बार भाव 47000 रुपए के पार

बाजार तेजी के साथ हुए बंद
शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 222.80 अंकों की बढ़त के साथ 30602.61 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 67.50 अंकों की बढ़त के साथ 8992.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली है। बीएसई स्मॉल कैप 181.04 और बीएसई मिड-कैप 168.66 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 238.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- IMF ने भारत के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले को किया सलाम

आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट
आज आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर भी लाल निशान पर बंद हुआ है। आईटी और टेक में क्रमश: 211.94 और 103.31 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एफएमसीजी सेक्टर 40.55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसके विपरीत बैंकिंग सेक्टर के बैंक एक्सचेंज 329.72 और बैंक निफ्टी 375.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 379.07 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 277.20, बीएसई ऑटो 164.43, बीएसई हेल्थकेयर 236.38, बीएसई मेटल 111.24, तेल और गैस 206.15, और बीएसई पीएसयू 102.71 अंकों बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 269 अंक फिसला, निफ्टी 8900 से नीचे

बढ़त औैर गिरावट वाले शेयर्स
आज शेयर बाजार के बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी 5.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वेदांता 5.66 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.56 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.44 फीसदी और श्री सीमेंट्स के शेयरों में 4.41 फीसदी की बढ़त के देखले को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक्नॉलजी 3.96 फीसदी, टेक महिन्द्रा 3.88 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 3.58 फीसदी, इंफोसिस 2.28 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो