scriptनिचले स्तर से सुधार के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी सपाट स्तर के साथ बंद | Stock market close with improvement from lower level, Nifty close flat | Patrika News

निचले स्तर से सुधार के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी सपाट स्तर के साथ बंद

Published: Nov 11, 2019 04:45:16 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 21.47 अंकों की बढ़त के साथ 40345.08 स्तर पर बंद हुआ
निफ्टी 50 5.30 अंकों की बढ़त के साथ 11913.45 अंकों नर हुआ बंद
बैंकिंग सेक्टर हरे निशान के साथ बंद, 440 अंकों से ज्यादा पर बंद

share_market.jpg

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार पूरे दिन दबाव के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। लेकिन कारोबारी सत्र बंद होने से आधा घंटा पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और निचले स्तर से 200 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर लौट आया। आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.47 अंकों की बढ़त के साथ 40345.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 5.30 अंकों की बढ़त के साथ 11913.45 अंकों पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली। वहीं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- पांच दिन बाद बढ़ी सोने और चांदी की चमक, 39,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर सोना

बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली तेजी
भले ही कई अहम सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए हों, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 442.04 और बैंक निफ्टी 391.00 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। तेल और गैस और पीएसयू में क्रमश: 141.06 और 76.84 अंकों की तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 11.32 और हेल्थकेयर 34.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में 88.09 अंक, कैपिटल गुड्स 25.47, आईटी 125.48, मेटल 12.68, एफएमसीजी 64.22 और टेक 33.33 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को विनिवेश से की 12995 करोड़ रुपए की कमाई, इतने रुपए का रखा है लक्ष्य

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर्स 6.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 5.87 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.95 फीसदी, गेल इंडिया 2.60 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 2 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.82 फीसदी, वेदांता 1.80 फीसदी और सिपला 1.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो