script

ऑयल और कैपिटल गुड्स सेक्टर के दम से शेयर बाजार रिकॉर्ड अंकों पर बंद

Published: Dec 14, 2020 04:30:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

– सेंसेक्स 154 अंकों की तेजी और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ हुए बंद- कैपिटल गुड्स में 373 अंकों की बड़ी तेजी और ऑयल सेक्टर में उछला

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली। वैसे थोक महंगाई के आंकड़े थोड़े खराब आने की वजह से बाजार उपरी स्तर से गिरा जरूर लेकिन उतना नहीं कि रिकॉर्ड अंकों से नीचे फिसल जाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान कैपिटल गुड्स का देखने को मिला है। जबकि ऑयल सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी और एलएंडटी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, खाद्य वस्तुओं में नरमी

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154 अंकों की तेजी के साथ 46253 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 44.30 अंकों की बढ़त के साथ 13558 अंकों पर बंद हुई है। बीएसई स्मॉल कैप 130.64, बीएसई मिड-कैप 137.57 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 134.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क ने इन दो कारों का प्रोडक्शन अचानक किया बंद, कई लोगों को नौकरी से निकाला, जानें क्यों

ऑटो सेक्टर को छोड़ सभी में तेजी
आज शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी तेजी देखने को मिली। बीएसई ऑटो 197.71 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर में सबसे 373.36 अंकों की तेजी देखने को मिली। तेल और गैस सेक्टर 283.06 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक एक्सचेंज 215.01 और बैंक निफ्टी 141.05 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 155.33, बीएसई एफएमसीजी 27.16, बीएसई हेल्थकेयर 116.25, बीएसई आईटी 42.97, बीएसई मेटल 128.89, बीएसई पीएसयू 123.71 और बीएसई टेक 21.99 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- यूएस कोर्ट में पेटेंट मुकदमा सुलझने से इस भारतीय कंपनी को हुआ 3000 करोड़ का फायदा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो ओएनजीसी के शेयरों में 4.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि एलएंडटी का शेयर 4.63 फीसदी, सिपला 4.43 फीसदी, कोल इंडिया 3.69 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स के शेयरों में 2.52 फीसदी, हीरो मोटर्स 2.24 फीसदी, एमएंडएम 2.03 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.38 फीसदी और टेक महिंद्रा का शेयर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो