scriptहरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 137 आैर निफ्टी में 59 अंकों की बढ़त | Stock market closed on green mark, Sensex 137 and nifty 59 points high | Patrika News

हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 137 आैर निफ्टी में 59 अंकों की बढ़त

Published: Dec 19, 2018 04:04:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सूचकांक सेंसेक्स 137.25 अंकों की बढ़त के साथ 36484.33 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 58.60 अंकों की बढ़त के साथ 10967.30 अंकों पर बंद हुआ है।

Sensex

हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 137 आैर निफ्टी में 59 अंकों की बढ़त

नर्इ दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज पूरे दिन सेंसेक्स आैर निफ्टी हरे निशान पर ही रहा। बीएसर्इ आैर एनएसर्इ की वेबसाइट के अनुसार आज सेंसेक्स 137 आैर निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। अगर बात बीएसर्इ के स्माॅलकैप की बात करें तो अच्छे अंकों की बढ़त के साथ हुआ। वहीं मिडकैप ने भी लंबी छलांग लगाते हुए अच्छी स्थिति में बंद हुआ। वहीं एनएसर्इ का मिडकैप भी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है।

हरे निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.25 अंकों की बढ़त के साथ 36484.33 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 58.60 अंकों की बढ़त के साथ 10967.30 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप 171.70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसर्इ का मिडकैप 239.15 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का मिडकैप 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त
सेक्टोरियल इंडेक्स में आर्इटी आैर टेक को छोड़ दिया जाए तो सभी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आर्इटी सेक्टर 133.74 अंक आैर टेक 40.13 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुअा। आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। जहां आॅटो सेक्टर 214.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक एक्सचेंज 226.73 आैर बैंक निफ्टी 142.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुअा। कैपिटल गुड्स में 131.87 अंक आैर एफएमसीजी 150.64 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। तेल एवं गैस कंपनियां 151.69 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो