scriptतीन दिन के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी 11017 पर थमा | Stock market closed on red mark after 3 days, Nifty 50 closed at 11017 | Patrika News

तीन दिन के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, निफ्टी 11017 पर थमा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2019 04:06:02 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37328.01 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 36.90 अंकों पर बंद, 11017 अंकों पर लगा ब्रेक

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। वैश्विक कारणों की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37328.01 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11017 अंकों पर बंद हो गया। बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं ऑयल सेक्टर भी लाल निशान पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप की बात करें तो 78.47 और 77.21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- पीएम बनने से पहले पायलट की नौकरी में मात्र 5 हजार रुपए महीना कमाते थे राजीव गांधी

ऑटो और आईटी सेक्टर में तेजी
सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और आईटी में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में 190.20 और आईटी सेक्टर 209.29 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 70.62 और टेक 80.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की आज लंबी फेहरिस्त है। बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 228.30 और बैंक निफ्टी 183.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं मेटल 149.15, गैस एवं ऑयल 109.09, कैपिटल गुड्स 106.15, एफएमसीजी 80.48, पीएसयू 86.31 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारत को दुनिया का सबसे अमीर देश बनाएगा चंद्रयान 2, कुछ एेसा करने जा रहा है काम

मारुति के शेयरों में उछाल, यस बैंक के शेयर गिरे
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात तों तो आत मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। मारुति के शेयर्स 4.02 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं एचसीएल, इंफोसिस और डॉ रेड्डी के शेयर्स भी हरे निशान के साथ 2 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं। गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.32 फीसदी, ब्रिटानिया 3.24 फीसदी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में 3.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो