scriptलाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 39000 के करीब और निफ्टी 11583 अंकों पर बंद | Stock market closed on red mark, Sensex close to 39000 Points | Patrika News
बाजार

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 39000 के करीब और निफ्टी 11583 अंकों पर बंद

बैंकिंग, आईटी और पीएसयू सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली
बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप कंपनियों पर भी देखने को मिला दबाव

Oct 24, 2019 / 04:09 pm

Saurabh Sharma

Sensex

मोदी 2.0 के 50 दिन, निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग, आईटी और पीएसयू सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में भी दबाव देखने को मिली है। जबकि टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। एयरटेल के शेयर प्राइस 8 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब कोई भी कंपनी बेच सकेगी पेट्रोल और डीजल

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 38.44 अंकों की गिरावट के साथ 39020.39 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 21.50 अंकों की गिरावट के साथ 11582.60 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 20.86 और बीएसई मिड-कैप 52.10 अंकों पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- एनसीएलएटी का आदेश: विदेश जाने के लिए विक्रम बख्शी और उनकी पत्नी को जमा कराने होंगे 5-5 करोड़ रुपए

सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान पर
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 141.99 की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्टर 29.84 अंकों की बढ़त के बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 388.12 और 356.60 अंकों की गिरावट के ससाथ बंद हुए हैं। आईटी 109.39 और पीएसयू में 154.28 अंकों की गिरावट आई है। ऑटो 53.62, कैपिटल गुड्स 72.13, बीएसई एफएमसीजी 44.46, मेटल 73.91, तेल और गैस 93.98, टेक 57.07 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 92 हजार करोड़ रुपए के बकाए पर टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 8.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं यस बैंक 5.76 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 5.36 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.77 फीसदी और गेल इंडिया 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल के शेयरों में 3.44 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.12 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.58 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 2.16 फीसदी और टाइटन कंपनी के शेयरों में 2.14 फीसदी शामिल हैं।

Home / Business / Market News / लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 39000 के करीब और निफ्टी 11583 अंकों पर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो