scriptशेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 282 अंक उछला, रिलायंस के शेयरों में 3.50 फीसदी की गिरावट | Stock market closed, Sensex rose 282 pts, Ril shares fell 3.50 percent | Patrika News

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 282 अंक उछला, रिलायंस के शेयरों में 3.50 फीसदी की गिरावट

Published: Nov 20, 2020 04:26:36 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 282.29 अंकों की तेजी के साथ 43882.25 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
निफ्टी 50 देखने को मिली 87.35 अंकों की तेजी, 12859.05 अंकों पर बंद हुआ कारोबार

Share Market

Stock market closed, Sensex rose 282 pts, Ril shares fell 3.50 percent

नई दिल्ली। बजाज फिनसर्व और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी की बदौलत आज बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से आज पूरे उतार चढ़ाव के बाद भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वैसे एसबीआई की रिपोर्ट में जीडीपी अनुमान में बेहतरी के संकेत दिए हैं। ऑटो और आईटी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली ह। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज शेयर बाजार में हाल किस तरह का रहा है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिला। अंत में बाजार ने तेजी दिखाई और हरे निशान पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.29 अंकों की तेजी के साथ 43,882.25 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 87.35 अंकों की तेजी के साथ 12859.05 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 123.49 और बीएसई मिड-कैप 198.87 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर सीएनएक्स मिडकैप 160.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- हर रोज 160 इंवेस्ट करने पर बन जाएंगे 23 लाख के मालिक, जानिए एलआईसी का प्लान

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 719.31 अंकों के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंक एक्सचेंज 398.86 और बैंक निफ्टी 332.95 में अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई आईटी 202.82, बीएसई ऑटो 151.37, बीएसई टेक 140.24, कैपिटल गुड्स 130.54, बीएसई एफएमसीजी 121.40, बीएसई हेल्थकेयर 93.95, बीएसई मेटल 51.26, तेल और गैस 7.95 और बीएसई पीएसयू 41.10 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- यह हेल्थ पॉलिसी रखने वालों का कोविड वैक्सीनेशन होगा फ्री!

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व 9.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जबकि टाइटन कंपनी के शेयरों में 5.62 फीसी की तेजी देखने को मिली है। गेल इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कोटक महिन्द्रा बैंक का शेयर 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.86 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.81 और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.78 फीसदी की की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो