scriptShare Market बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद, Investors को 2.20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान | Stock market closed with big fall, investors lost Rs 2.20 lakh crore | Patrika News

Share Market बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद, Investors को 2.20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2020 04:36:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

WPI Inflation Rate में इजाफे का देखने को मिला असर, Bankig Sector समेत सभी में गिरावट
Sensex में 660 अंक और Nifty 50 देखने को मिली 195 अंकों की बड़ी गिरावट

Share Market

Stock market closed with big fall, investors lost Rs 2.20 lakh crore

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स ( Sensex ) 660 अंक और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 195 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में यह गिरावट थोक महंगाई दर ( Whole Sale Price Index ) में इजाफा और घरेलू और वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का कहर ( coronavirus Crisis), बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में गिरावट और ऑटो सेक्टर की बिक्री रिपोर्ट के सेक्टर में देखने को मिली गिरावट की वजह से शेयर बाजार लुढ़का है। वहीं टीसीएस, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर भी आज ठंडे ही दिखाई दिए। वहीं बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी अहम है। रिलायंस इंडस्ट्री का एजीएम होने जा रहा है। ऐसे में बाजार में इसका असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- IRCTC के बाद Indian Railway फिर लेकर आ रहा है नया IPO, कमाई का मिलेगा भरपूर मौका

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 660.63 अंकों की गिरावट के साथ 36033.06 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 195.35 अंकों की गिरावट के साथ 10607.35 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 119.01 और बीएसई मिड-कैप 127.14 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं सीएनएक्स मिडकैप 164.80 अंकों की बिकवाली देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- चार महीने के निचले स्तर पर पहुंचा Rural Unemployment Rate , urban unemployment Rate बद्तर

बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर की मानें तो बैंक एक्सचेंज 765.07 और बैंक निफ्टी 697.10 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बीएसई ऑटो में 389.61 और आईटी सेक्टर 254.88 अंकोंं की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स में 230.82 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मेटल 190.19, बीएसई पीएसयू 121.50, तेल और गैस 104.10, बीएसई एफएमसीजी 105.46, टेक सेक्टर 108.24 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 39.94 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीएसई हेल्थकेयर 1.82 अंक की मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- त्योहारों पर चीनी सामान से मुक्त होंगे राजधानी के बाजार, जानिए क्या कहते हैं जानकार

बैंकों के शेयरों में गिरावट
आज बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जबकि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 4.29 फीसदी की गिरावट के साथा बंद हुआ है। वहीं ऑटो सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयरों में 2.14 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.77 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 0.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया के टॉप 5 अमीरों की List में बस एक कदम पीछे Mukesh Ambani, जानिए किनको छोड़ा पीछे

निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ का नुकसान
वहीं दूसरी ओर से आज शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को नुकसान भी हुआ है। वास्तव में शेयर बाजार के निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। अगर बात आज की करें तो बीएसई की मार्केट कैप 1,42,17,607.90 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। जबकि सोमवार को मार्केट 1,44,38,131.20 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। दोनों दिनों के अंतर को देखें तो 2,20,523.10 करोड़ रुपए है। यही बाजार निवेशकों का नुकसान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो