scriptबढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में तेजी | Stock market closed with gain, Metal and banking sector boom | Patrika News

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में तेजी

Published: Feb 21, 2019 03:59:38 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 142.09 अंकों की बढ़त के साथ 35898.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 54.40 अंकों की बढ़त के साथ 10789.85 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Sensex

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में तेजी

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स जहां 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं 54 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी भी बंद हुआ है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज फिर टॉप गेनर के तौर पर दिखा। वहीं बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स में भी बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़े:- जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के घटे

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 142.09 अंकों की बढ़त के साथ 35898.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 54.40 अंकों की बढ़त के साथ 10789.85 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। अगर बात स्मॉलकैप और मिडकैप की करें तो दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जहां बीएसई स्मॉलकैप 87.73 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई मिडकैप 78.27 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़े:- पीएफ बोर्ड की अहम बैठक आज, 50 लाख पेंशनधारकों को मिल सकता है तोहफा

मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
सेक्टोरियल सेक्टर की बात करें तो बैंकिंग और मेटल ही आज तिहाई अंकों को छू सके हैं। बैंक एक्सचेंज जहां 108.03 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं मेटल सेक्टर में भी 101.03 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 91.30, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 79.79, एफएमसीजी 34.09, हेल्थकेयर 46.73 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़े:- 360 रुपए की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी की कीमत 140 रुपए लुढ़की

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयर्स में आज एक बार फिर से एनएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस रहा। इंडियाबुल के शेयर 6.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बजाज फिनसर्व 3.21 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.85, टाटा मोटर्स 2.77 और डॉ. रेड्डी के शेयर्स में 2.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो एनएसई में इंफ्राटेल के शेयर्स में 1.52 फीसदी और यस बैंक के शेयर्स में 1.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो