scriptसात हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 90 अंकों की बढ़त | stock market cross 7 week higher point, Sensex up by 90 points | Patrika News

सात हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 90 अंकों की बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2018 06:10:25 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बेहतर आर्थिक आंकड़ों और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से मंगलवार घरेलू शेयर बाजार लगातार नौवें दिन चढ़ते हुए सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Sensex
नई दिल्ली। बेहतर आर्थिक आंकड़ों और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से मंगलवार घरेलू शेयर बाजार लगातार नौवें दिन चढ़ते हुए सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.26 फीसदी यानी 89.63 अंक की बढ़त में 34,395.06 अंक पर बंद हुआ जो 26 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.19 फीसदी यानी 20.35 अंक चढ़कर 27 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर 10,548.70 अंक पर रहा।
मौसम के पूर्वानुमान से रही तेजी

मौसम विभाग के सोमवार को जारी पहले पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल लगातार चौथे वर्ष मानसून सामान्य रहेगा। इससे पहले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी सकारात्मक रहे थे। बैंकिंग के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन मिला, जबकि एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स 76.37 अंक चढ़कर 34,381.80 अंक पर खुला।
एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों से बना दबाव

हालांकि, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया जिससे दोपहर बाद कुछ देर के लिए लाल निशान में जाते हुए यह 34,229.83 अंक के दिन के निचले स्तर तक उतर गया। यूरोप में शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से भारतीय बाजार को समर्थन मिला। कारोबार की समाप्ति से पहले 89.63 अंक की मजबूती के साथ 34,434.14 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह 34,395.06 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 28.95 अंक की बढ़त के साथ 10,557.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,495.65 अंक के दिवस के निचले और 10,560.45 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 20.35 अंक की तेजी के साथ 10,548.70 अंक पर बंद हुआ।
छोटी और मझोली कंपनियों में रही तेजी

छोटी और मझोली कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 0.28 फीसदी की बढ़त में क्रमश: 16,780.41 अंक और 18,131.99 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,803 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,392 कंपनियों के शेयर हरे और 1,252 के लाल निशान में बंद हुए, जबकि 159 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रहा मिला-जुला रूख

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों पर दबाव रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.83 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.99 फीसदी की गिरावट में रहा। जापान का निक्की 0.06 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.84 फीसदी की बढ़त में रहा।
ये रहा कंपनियों का हाल

बीएसई के 20 से 14 समूह हरे और शेष छह लाल निशान में रहे। पावर समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 1.23 फीसदी चढ़ा। रियलिटी में 1.21 तथा एफएमसीजी, यूटिलिटीज और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 1.05 फीसदी की तेजी रही। स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, पूंजीगत वस्तुओं और टेक समूहों में गिरावट रही। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल और शेष 14 के हरे निशान में रहे। पावरग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा 2.94 फीसदी चढ़े। एनटीपीसी में 1.99, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.83, आईसीआईसीआई बैंक में 1.50, आईटीसी में 1.23, भारती एयरटेल में 1.09, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.05, एचडीएफसी में 1.03, कोल इंडिया और बजाज ऑटो दोनों में 0.88, एचडीएफसी बैंक में 0.79, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.69, टाटा स्टील में 0.58 और डॉ. रेड्डीज लैब में 0.05 फीसदी की तेजी रही। सबसे ज्यादा 1.78 फीसदी की गिरावट एक्सिस बैंक में रही। सनफार्मा के शेयर 1.27, अदानी पोर्टस के 1.24, विप्रो के 1.14, मारुति सुजुकी के 0.80, यस बैंक के 0.77, हीरो मोटोकॉर्प के 0.74, इंफोसिस के 0.69, एलएंडटी के 0.64, टाटा मोटर्स के 0.60, टीसीएस के 0.59, भारतीय स्टेट बैंक के 0.44, कोटक महिंद्रा बैंक के 0.42, ओएनजीसी के 0.39, एशियन पेंट्स के 0.23 और इंडसइंड बैंक के 0.17 फीसदी टूटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो