scriptनिवेशकों को रास नहीं आर्इ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, करीब 800 अंकों तक डूबा शेयर बाजार | Stock market dipped to around 800 points due to petrol diesel price | Patrika News

निवेशकों को रास नहीं आर्इ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, करीब 800 अंकों तक डूबा शेयर बाजार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 06, 2018 08:36:33 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुरुवार की तरह से शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी सेंसेक्स 792.17 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 282.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Share market

निवेशकों को रास नहीं आर्इ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, करीब 800 अंकों तक डूबा शेयर बाजार

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिश निवेशकों को रास नहीं आर्इ, जिससे घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी हडकंप मच गया। तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी में हुई भारी बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 800 से ज्यादा अंकों तक टूट गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा टूटा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती करने और तेल कंपनियों द्वारा कीमत में एक रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद से तेल एवं एवं गैस समूह और ऊर्जा समूह में भारी बिकवाली देखने को मिली। आपको बता दें कि सुबह सेंसेक्स गिरावट में 35,097.99 अंक पर और निफ्टी भी दबाव में 10514.10 अंकों पर खुला था। वहीं दूसरी आेर अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क जाने से भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। रुपए में यह अब तक की एेतिहासिक गिरावट है।

यह रहा बाजार का हाल
गुरुवार की तरह से शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी सेंसेक्स 792.17 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 282.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34376.99 अंकों पर बंद हुअा। वहीं निफ्टी में 2.67 फीसदी गिरावट के साथ 10316.45 अंकों पर बंद हो गया। आपको बता दें कि गुरुवार को भी सेंसेक्स 800 से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

तेल एवं गैस सेक्टर में भारी गिरावट
पेट्रोल आैर डीजल की कीमतें कम होने के बाद आॅयल कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली। आंकड़ों की मानें तो आज तेल एवं गैस कंपनियों के क्षेत्र में 1650.51 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जिसमें आेएनजीसी को भारी नुकसान हुआ है। वहीं आॅटो सेक्टर 506.95, कैपिटल गुड्स 326.15 एफएमसीजी 228.46, मेटल 368.87 आैर पीएसयू में 456.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर मिडकैप में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है। जहां बीएसर्इ का स्माॅलकैप 187.32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसर्इ का मिडकैप 269.28 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कारोबारी दिन हुआ करीब चार लाख करोड़ का नुकसान
अगर बात आज ही करें तो पूरे कारोबारी दिन में निवेशकों को करीब चार लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आंकड़ों पर जाएं तो आज सुबह बीएसर्इ कर सेंसेक्स खुला था तो मार्केट कैप 1,40,39,742.92 करोड़ रुपए था। जबकि आज शुक्रवार को जब सेंसेक्स बंद हुआ तो मार्केट कैप 13645687 करोड़ रुपए था। अगर दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखा जाए तो निवेशकों को 3,94,056 करोड़ रुपए का नुकसान बन रहा है।

रुपए की गिरावट भी बनी वजह
शुक्रवार दोपहर बाद अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। रुपए में यह अब तक की एेतिहासिक गिरावट है। यह पहला मौका है जब रुपया डॉलर के मुकाबले 74 रुपए के नीचे तक लुढ़का है। इससे पहले शुक्रवार को सुबह के समय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.64 के स्तर पर खुला था। बाजार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, जिसे आरबीआई ने गलत साबित कर दिया। इससे रुपए में गिरावट दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो