scriptकोरोना वायरस और रुपए में ऐतिहासिक गिरावट से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 674 अंक लुढ़का, निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट | Stock market down due to Coronavirus or rupee fall Sensex fell 674 pts | Patrika News

कोरोना वायरस और रुपए में ऐतिहासिक गिरावट से शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 674 अंक लुढ़का, निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2020 08:13:26 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 674.36 अंकों की गिरावट के बाद 27590.95 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 में 170 अंकों की गिरावट से 8083.80 अंकों पर हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया 85 पैसे की गिरावट के साथ 76.66 रुपए तक गिरा
क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की वजह से ऑयल सेक्टर उछला

share_market.jpg

Stock market down due to Coronavirus or rupee fall Sensex fell 674 pts

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। वास्तव में कोरोना वायरस का खौफ और डॉलर के रुपए के ऐतिहासिक स्तर तक लुढ़क जाने की वजह से भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी सेक्टर भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से क्रूड ऑयल प्रोडक्शन कट को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से आज भारतीय वायदा बाजार में क्रूड ऑयल के दाम एकदिनी ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिली है। जिसका फायदा ऑयल सेक्टर में देखने को मिला है। वहीं फार्मा सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: भारत को रोजाना 35 हजार करोड़ का नुकसान का अनुमान

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद
नए वित्तीय वर्ष के लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 674.36 अंकों की गिरावट के साथ 27590.95 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 170 अंकों की गिरावट के साथ 8083.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 90.79 और बीएसई मिड-कैप 122.23 अंकों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 145.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना से लड़ने को विश्व बैंक ने भारत को दी पाकिस्तान से पांच गुना ज्यादा रकम

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट और फार्मा ने दी राहत
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंंज 1150.25 और बैंक निफ्टी 981.55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 309.44, कैपिटल गुड्स 139.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 500.70, बीएसई आईटी 345.04, बीएसई मेटल 135.35, बीएसई टेक 135.75 और बीएसई पीएसयू 26.06 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्टर में 417.44 अंकों की बढ़त देखने को मिली। ऑयल सेक्टर में 199.16 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बीएसई एफएमसीजी 78.78 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Lockdown के बीच ADB का अनुमान, वित्त वर्ष 2021 में 4 फीसदी रह सकती है GDP Growth

फार्मा और ऑसल कंपनियों के शेयरों में बढ़त
आज फार्मा और ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 9.26 फीसदी और सिपला के शेयरों में 8.42 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं आईटीसी के शेयर में 7.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं गेल इंडिया 6.73 फीसदी और ओएनजीसी के शेयरों में 6.08 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चारों बैंकों में आज क्रमश: 8.96 फीसदी, 7.92 फीसदी, 7.79 फीसदी और 5.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं टाइटन कंपनी के शेयरों में 7.50 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- War Against Corona में सामने आया रियल एस्टेट सेक्टर, नोएडा में 500 Quarantine Bed की घोषणा

रुपए में ऐतिहासिक गिरावट
वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र के दौरान रुपया आज 80 पैसे से ज्यादा गिर गया है। जिसकी वजह से डॉलर आज 76.66 रुपए तक पहुंच गया है। जोकि अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। जानकारों की मानें तो रुपए में गिरावट 77 रुपए तक देखने को मिल सकती है। यह गिरावट कोरोना वायरस की वजह से देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो