scriptशेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर | Stock market fluctuate, Sensex and Nifty on green mark | Patrika News

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

Published: Sep 27, 2019 10:07:27 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार
निफ्टी करीब 3 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर
मिडकैप कंपनियों पर दबाव, कमजोरी के साथ कारोबार

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन थोड़ी देर के बाद बाद बाजार हरे निशान पर आ गया। आंकड़ों पर बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.49 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39041.23 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 3 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11573.80 अंकों पर स्पाट स्पर पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप 15.51 अंकों की कमजोरी के साथ दबाव में दिखाई दे रहा है। वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में 10.11 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- देश में 80 रुपए पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल 71 रुपए प्रति लीटर पार

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में दिखाई दिया। बैंक एक्सचेंज 269.46 और बैंक निफ्टी 201.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो 67.64, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 137.88, कैपिटल गुड्स 27.55, हेल्थकेयर 55.69, मेटल 93.64, तेल और गैस 72.08, पीएसयू 2.14 अंकों की गिरावट के साथ कर रहे हैं। वहीं आईटी 67.22 और टेक 21.16 अकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- कॉरपोरेट कर कटौती के बाद 3.5-3.6 फीसदी रह सकता है राजकोषीय घाटा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट शेयर्स की करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 3 फीसदी और वेदांता और टाटा स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी के शेयरों में दो फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस, आईओसी, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो