scriptसेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में 138 अंकों की उछाल | Stock market gain due to global cues, Sensex, Nifty open on green mark | Patrika News

सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में 138 अंकों की उछाल

Published: Sep 26, 2019 10:56:03 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 454.08 अंकों की बढ़त के साथ 39047.60 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 138.25 अंकों की उछाल के साथ 11578.45 अंकों पर कर रहा कारोबार

Market starts flat after a big fall, Kotak Bank shares rose 6 Percent

Market starts flat after a big fall, Kotak Bank shares rose 6 Percent

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के बाद गुरुवार को निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। वहीं ट्रेड वॉर को लेकर अमरीका और चीन के बीच चल रही सकारात्मक बातचीत के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। जिसका असर आज भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 454.08 अंकों की बढ़त के साथ 39047.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 138.25 अंकों की बढ़त के साथ 11578.45 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। मझौली और छोटी कंपनियों में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप 133.54 और 63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में इजाफा जारी

हरे निशान पर खुले बाजार
निवेशकों के लिए खास बात ये है कि कारोबारी सप्ताह खत्म होने से एक दिन बाजार पटरी पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सभी निगाहें डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर भी टिकी हुई हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 818.65 और बैंक निफ्टी 718.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर 222.13 अंकों की बढ़त बनाए हुए है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 252.20, पीएसयू 133.35, कैपिटल गुड्स 275.66, एफएमसीजी 66.94, तेल एवं गैस सेक्टर 290.44 अंकों पर कारोबार करते दिख रहे हैं। आईटी और टेक सेक्टर क्रमश: 140.09 और 49.39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- कॉरपोरेट टैक्स के बाद अब सरकार इनकम टैक्स स्लैब में दे सकती है छूट

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईओसी को 2.56 फीसदी की बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.26, इंडसइंड बैक 1.84, ब्रिटानिया 1.74 फीसदी, यूपीएल के शेयरों में 1.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक 3.91 फीसदी, एचसीएल टेक 0.80, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.68, पॉवरग्रिड 0.43 फीसदी और एचडीएफसी के शेयरों में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो