scriptनए स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा | Stock market reached new level, investors gain Rs 2.51 lakh crore | Patrika News

नए स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Published: Jan 04, 2021 04:21:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज सेंसेक्स में देखने को मिली 307 अंकों की तेजी, 48,177 अंकों पर पहुंचा कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिली करीब 114 अंकों की तेजी, करीब 14132.90 अंकों पर बंद

Share Market

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। साल के पहले सोमवार के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आईटी और गैस एवं ऑयल सेक्टर में बड़ी तेजी के कारण शेयर बाजार को पूरा सपोर्ट मिला। ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लिमिटेड और गेल के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं आईटी कंपनियों की बात करें तो टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। टाटा स्टील सबसे बड़ा गेनर शेयर साबित हुआ है। जबकि बैंकिंग सेक्टर आज लाल निशान पर बंद हुआ है। बाजार में इस तेजी के कारण निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

यह भी पढ़ेंः- लगातार पांचवें महीने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, इकोनॉमी में सुधार का दावा

इन शेयरों में देखने को मिला इजाफा

कंपनी का नामशेयर का मूल्यशेयर में इजाफा ( फीसदी में )
टाटा स्टील693.007.76
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज254.306.69
आयशर मोटर्स2,655.704.44
ओएनजीसी96.954.02
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस3,039.453.80

इन शेयरों में मिली गिरावट

कंपनी का नामशेयर का मूल्यशेयर में नुकसान ( फीसदी में )
हीरो मोटोकॉर्प3,043.85-1.90
कोटक महिन्द्रा बैंक1,965.55-1.43
बजाज फाइनेंस5,216.20-1.21
अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड498.90-0.98
एशियन पेंट्स2,753.70-0.79

सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी
साल के पहले सोमवार को शेयर बाजार नई उंचाई पर पहुंच गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48 हजार पर तो खुला ही है। अच्छी बात तो यह रही है कि सेंसेक्स 307.82 अंकों की तेजी के साथ 48176.80 अंकों पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार 47 हजार से 48 हजार तक का सफर एक हफ्ते में पूरा कर लिया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 114.40 अंकों की तेजी के साथ 14132.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉल कैप 249.80, बीएसई मिड-कैप 257.04 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 297.50 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- New York से लेकर New Delhi तक सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई कीमत

किस सेक्टर में कितनी गिरावट और कितनी तेजी

सेक्टरतेजी एवं गिरावट ( अंकों में )
बीएसई आईटी662.95
बीएसई मेटल619.89
बीएसई ऑटो318.63
कैपिटल गुड्स280.58
बीएसई टेक277.65
तेल और गैस276.55
बीएसई हेल्थकेयर199.14
बीएसई पीएसयू104.03
बीएसई एफएमसीजी94.03
बैंक एक्सचेंज-53.32
बैंक निफ्टी-13.30
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स-4.45

निवेशकों को 2.51 लाख करोड़ रुपए का फायदा
वहीं दूसरी ओर निवेशकों को भी खूब कमाई हुई। निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी होती है। जो आज 1,91,79,000.73 करोड़ रुपए के पार चला गया। खास बात तो ये है कि 7 कारोबारी दिवसों में बीएसई के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। अगर बात आज की करें तो बीएसई के मार्केट कैप में 2,51,683.34 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। एक जनवरी को बीएसई का मार्केट 1,89,27,317.39 करोड़ रुपए का बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो