कारोबार

Share Market में उठापठक जारी, रुपया फिसला, Crude Oil के दाम में गिरावट

Share Market में कल की गिरावट से उबरते हुए तेज हुई शुरुआत
रुपया में उछाल के बाद फिर से गिरावट, 70.40 के स्तर पर पहुंचा
Crude Oil के दाम में 2 डाॅलर प्रति बैरल की गिरावट के साथ 27 डाॅलर पर पहुंचा

Mar 24, 2020 / 11:07 am

Saurabh Sharma

Sensex and Nifty 50 set new records due to boom in auto sector

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज सुबह से ही उठापठक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) जहां आज सुबह 1400 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, उसके एक घंटे के बाद बाजार में 200 अंकों की गिरावट भी देखने को मिली। मौजूदा समय में सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 26433 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में 118 अंकों की तेजी के साथ 7729 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं रुपए भी बढ़त के बाद फिर से गिरावट पर आ गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से 76.40 रुपए के स्तर पर आ गया हैै। दूसरी ओर गोल्ड में काफी उठापठक देखने को मिल रही है। बीते 48 घंटों में हजार डॉलर से भी ज्यादा का बदलाव देखने को मिल सकता है। सोना 100 डॉलर प्रति औंस से नीचे आने के बाद फिर से 1599 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं दूसरी भारत के वायदा बाजार में सोना की खरीदारी नेगेटिव जोन में चल रही है। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल ( Brent Crude Oil ) के दाम 2 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के साथ 27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं।

तेजी के साथ खुला था शेयर बाजार
आज शेयर बाजार ने सोमवार की कड़वाहट को भुलाते हुए अच्छी शुरूआत की। सेंसेक्स 1400 अंकों तक उछला और निफ्टी 50 भी 8000 अंकों के स्तर को पार कर गया, लेकिन 15 मिनट के कारोबार के बाजार ने उपरी स्तर से एक हजार अंकों का गोता लगाया और सेंसक्स 400 अंकों की बढ़त पर रह गया। वहीं निफ्टी भी 8000 अंकों के स्तर से नीचे चला गया है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजारों के हरे निशान पर रहने कारण एशियाई बाजारों में तेजी है। वहीं रुपया भी आज 26 पैसे की बढ़त पर खुला है। वैसे रुपया अभी डॉलर के मुकाबले 76 रुपए के स्तर पर बना हुआ हैै। वहीं दूसरी ओर आरबीआई के वित्तीय बाजार में एक लाख करोड़ रुपए डालने के ऐलान से भी राहत मिली है। जिसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर भी रिकवरी पर है। स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विदेशी निवेशकों की ओर से भी खरीदारी की जा रही है।

ऊपरी स्तर से 1250 अंक गिरा शेयर बाजार
भले ही शेयर बाजार हरे निशान पर दिखाई दे रहा हो, लेकिन कम समय में ही आज शेयर बाजार ऊपर स्तर से 1250 अंकों तक नीचे जा चुका है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 249.50 अंकों की बढ़त के साथ 26230.74 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 75 अंकों की बढ़त के साथ 7685.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही हैं। बीएसई स्मॉल कैप 122.56 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड-कैप 197.91 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 301.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: एक कॉल पर यह बैंक आपके घर में पहुंचा रहे हैं कैश

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
वहीं आज सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करता हुआ रिकवर हो रहा है। बीएसई ऑटो में 288.21 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 1220.67 और बैंक निफ्टी 788.15 सबसे तेज भाग रहे हैं। कैपिटल गुड्स 98.04, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 381.60, बीएसई एफएमसीजी 314.55, बीएसई हेल्थकेयर 236.88, बीएसई आईटी 252.28, बीएसई मेटल 256.34, तेल और गैस 337.81, बीएसई पीएसयू 152.07 और बीएसई टेक में 126.01 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Lockdown: बैंकों का टाइम टेबल हुआ चेंज, जरूरी सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयरों में 7.77 फीसदी की सबसे तेजी देखने को मिल रही है। टेक महिन्द्रा 6.91 फीसदी और इंफोसिस 6.75 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहे हैं। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर 6.61 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयरों में 6.18 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक 6.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। टाइटन कंपनी 3.61 फीसदी, टाटा स्टील 2.97 फीसदी और एलएंडटी 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Home / Business / Share Market में उठापठक जारी, रुपया फिसला, Crude Oil के दाम में गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.