scriptमहंगाई भत्ते के बढ़ाने से शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स में 646 अंक चढ़कर हुआ बंद | Stock market strengthen to increase dearness allowance, Nifty at 11313 | Patrika News

महंगाई भत्ते के बढ़ाने से शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स में 646 अंक चढ़कर हुआ बंद

Published: Oct 09, 2019 04:08:47 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 645.97 अंकों की बढ़त के साथ 38177.95 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद
निफ्टी 50 186.90 अंक चढ़कर 11313.30 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद
बैंकिंग सेक्टर में 1000 से ज्यादा अंकों की देखने को मिली है बढ़त

Share Market

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर दिवाली गिफ्ट दिया है। उससे शेयर बाजार में बाजार बड़ा पॉजिटिव सेंटीमेंट्स देखने को मिला है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38177.95 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 186.90 अंकों की बढ़त के साथ 11313.30 अंकों के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर में लंबी छलांग लगाई है। वहीं ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेजर देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 188.73 अंक और बीएसई स्मॉलकैप 83.45 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 7वें दिन थमी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, आज इतने चुकाने होंगे दाम

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
बैंकिंग सेक्टर ने आज लंबी छलांग लगाते हुए 1000 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज 1152.06 अंक और बैंक निफ्टी 1027.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 307.72 अंक, ऑटो 232.80, हेल्थकेयर 113.07, मेटल 178.99, तेल और गैस 121.60, पीएसयू 99.36 और एफएमसीजी 10.60 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी 141.15, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 89.09 और टेक 13.84 सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है।

बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल
वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5.45 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेक के शेयरों में भारती एयरटेल 5.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.95 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.76 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 4.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 5.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 2.60 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.28 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.21 फीसदी औैर एचसीएल टेक्नॉलजी 2.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन, फ्लिपकार्ट की 6 दिनों में हुई 19000 करोड़ रुपए की बिक्री

निवेशकों को हुआ 1.68 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा
बीते दिनों में मार्केट में गिरावट आने से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। जिसकी वजह से निवेशक भी काफी ठंडे पड़े हुए थे। लेकिन आज की खरीदारी की वजह से निवेशकों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। वास्तव में बीएसई के मार्केट में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का मार्केट कैप 1,42,26,083.26 करोड़ रुपए था। जबकि आज बाजार बंद होने तक बीएसई का मार्केट कैप 1,43,94,386.04 करोड़ रुपए हो गया। दोनों के बीच का अंतर 1,68,303 करोड़ रुपए था। यही निवेशकों का मुनाफा है।

ट्रेंडिंग वीडियो