scriptशेयर बाजार की दिखी सुस्त चाल, सेंसेक्स 36500 से अधिक अंकों पर पहुंचा | Stock market weak in early trade, Sensex reach more than 36,500 points | Patrika News

शेयर बाजार की दिखी सुस्त चाल, सेंसेक्स 36500 से अधिक अंकों पर पहुंचा

Published: Sep 27, 2018 09:54:06 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 29 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 36,571 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 11,061 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share market

Share Market: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

नर्इ दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है। सेंसेक्स की चाल सपाट नजर आ रही है जबकि निफ्टी में थोड़ी बढ़त जरूर लिए हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स 36,500 से अधिक आैर निफ्टी 11,050 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकाराें की मानें तो बैंकिंग सेक्टर में बढ़े दबाव की वजह से बाजार में थोड़ी सुस्ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि यस बैंक के सीर्इआे कार्यकाल को कम करने की वजह से बैंक को शेयर बाजार में काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति
मौजूदा समय में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 29 अंक यानि 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 36,571 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 11,061 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि प्री सेशन में सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखार्इ दे रही थी। वहीं निफ्टी भी 30 अंकों से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। उसके बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी में दबाव दिखार्इ दिया है।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप दबाव में
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। जहां आर्इटी, टेक, मेटल, तेल आैर गैस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी आेर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 195 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 109.79 अंकों की गिरावट के साथ 36,542.27 पर और निफ्टी 13.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,053.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 284.58 अंकों की तेजी के साथ 36,936.64 पर खुला और 109.79 अंकों या 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 36,542.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,938.74 के ऊपरी और 36,357.93 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो