script

शेयर बाजार में दिखा अच्छे मानसून का असर, लगातार दूसरे दिन रिकाॅर्ड पर खुला बाजार

Published: Aug 28, 2018 09:56:25 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार को सेंसेक्स 223 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 38,918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 11,758 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share market

शेयर बाजार में दिखा अच्छे मानसून का असर, लगातार दूसरे दिन रिकाॅर्ड पर खुला बाजार

नर्इ दिल्ली। देश में भले ही बाढ़ की भयावह स्थिति होख् लेकिन देश के कर्इ इलाकों में मानसून काफी अच्छा चल रहा है। वहीं दिल्ली में मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखार्इ दे रहा है। जिसका असर शेयर मार्केट में पड़ता हुआ दिखार्इ देर हा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार रिकाॅर्ड लेवल पर आेपन हुआ। जहां निफ्टी ने 11,750 अंकों के स्तर को छुआ। वहीं सेंसेक्स 39 हजार के स्तर को छूने की कोशिश में जुटा हुआ है। निवेशकों को उम्मीद है कि आज सेंसेक्स 39,000 आैर 11,800 के स्तर को पार कर जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आज घरेलू शेयर बाजार किस तरह से व्यापार कर रहे हैं।

रिकाॅर्ड स्तर पर खुला घरेलू बाजार
बात आंकड़ों की करें तो सेंसेक्स 223 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 38,918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 11,758 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार बिकवाली का दौर जारी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी आैर निफ्टी के मिडकैप 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

दिग्गज कंपनियों के शेयर्स
आज दिग्गज कंपनियों एनटीपीसी, गेल, सिप्ला, कोल इंडिया, सन फार्मा, वेदांता और पावर ग्रिड के शेयरों में 3.5-1.2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। वहीं यस बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, एचयूएल, विप्रो और हीरो मोटो 1.3-0.25 फीसदी के शेयर्स गिरे हैं। मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28,332 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है।

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 442.31 अंकों की तेजी के साथ 38,694.11 के स्तर पर और निफ्टी 134.85 अंकों की तेजी के साथ 11,691.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 220.23 अंकों की तेजी के साथ 38,472.03 पर खुला और 442.31 अंकों या 1.16 फीसदी तेजी के साथ 38,694.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,736.88 के ऊपरी स्तर और 38,416.73 के निचले स्तर को छुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो