scriptआर्इटीसी आैर इंफोसिस के डूबे शेयर, सेंसेक्स में 336 अंकों की गिरावट के साथ बंद | Stocks of ITC and Infosys decline, Sensex closes 336 points down | Patrika News

आर्इटीसी आैर इंफोसिस के डूबे शेयर, सेंसेक्स में 336 अंकों की गिरावट के साथ बंद

Published: Jan 23, 2019 04:13:43 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 336.17 अंकों की गिरावट के साथ 36108.47 अंकों पर बंद हुआ है। निफ्टी भी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 10831.50 अंकों पर बंद हुआ है।

Sensex

आर्इटीसी आैर इंफोसिस के डूबे शेयर, सेंसेक्स में 336 अंकों की गिरावट के साथ बंद

नर्इ दिल्ली। आज आर्इटीसी के तिमाही नतीजों के अाने के बाद ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद सेंसेक्स में 336 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंफोसिस के भी शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी आेर आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी आेर बीएसई स्मॉल कैप आैर बीएसई मिड-कैप में भी गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार की चाल किस तरह की रही है।

336 अंकों तक गिरा सेंसेक्स
आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 336.17 अंकों की गिरावट के साथ 36108.47 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 10831.50 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 13.71 आैर बीएसई मिड-कैप 28.65 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

कंज्यूमर आैर आर्इटी सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। आर्इटी सेक्टर 119.61 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जिसकी वजह इंफोसिस के शेयर गिरना बताया जा रहा है। आज इंफोसिस के शेयर्स 1.37 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 233.33 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आॅटो सेक्टर में 114.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ है। वहीं बैंक एक्स आैर बैंक निफ्टी क्रमशः 210.46 अौर 239.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में 159.67 अंकाें की गिरावट आर्इ है। जिसकी वजह से आर्इटीसी के तिमाही नतीजे बताए जा रहे हैं। जिसकी वजह से ग्रुप के शेयर 3.54 फीसदी तक गिरे हैं। बीएसर्इ हेल्थकेयर में 60.70 अंक आैर मेटल में 81.37 अंक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो