scriptपिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ा चीनी उत्पादन | Sugar production increase 30 percent compare to last year | Patrika News

पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ा चीनी उत्पादन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2017 09:36:31 am

Submitted by:

manish ranjan

सरकारी प्रयासों का दिखा असर

sugar
नई दिल्ली. चालू गन्ना पेराई सत्र 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) में देशभर की 469 चीनी मिलों ने 15 दिसंबर तक 69.40 लाख टन चीनी का उत्पाद कर लिया है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 29.8 फीसदी ज्यादा है। पिछले गन्ना पेराई सत्र 2016-17 में देशभर में 449 मिलों में उत्पाद चल रहा था और 15 दिसंबर तक महज 53.46 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। ये आंकड़े देश के चीनी उद्योग का शीर्ष संगठन, इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की ओर से सोमवार को प्राप्त हुए। इस्मा ने मौजूदा चीनी उत्पदन व विपणन वर्ष 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) में देश 251 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल 2016-17 में 203 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
महाराष्ट्र में 25.5 लाख टन उत्पादन

महाराष्ट्र चालू सत्र में 176 चीनी मिलों में कुल 25.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जबकि पिछले 144 मिलों ने 17.25 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। इस्मा ने महाराष्ट्र में पिछले साल के 24 लाख टन के मुकाबले इस साल 74 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में 23.37 लाख टन उत्पादन

लगातार दूसरे साल देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 15 दिसंबर तक 116 मिलों में उत्पादन चल रहा था और कुल उत्पादन 23.37 लाख टन हो चुका था। पिछले साल 15 दिसंबर तक प्रदेश में 115 चीनी मिलों ने महज 17.66 लाख चीनी का उत्पादन किया था। इस साल इस्मा ने उत्तर प्रदेश में 101.5 लाख टन चीनी का अनुमान लगाया है, जबकि पिछले साल करीब 88 लाख टन चीनी का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हुआ था।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा चीनी उत्पादन

चीनी उद्योग का सर्वाधिक जमाव उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा कर्नाटक राज्यों में मिलता है। लेकिन आधुनिक ढंग से चीनी बनाने का वर्तमान उद्योग इसी शताब्दी की देन है। गौरतलब है कि गन्ना किसानों का बकाया पिछले साल 22 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। इसलिए सरकार ने 2015-16 में इन मिलों को 4,305 करोड़ का लोन मुहैया कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो