scriptटीसीएस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, बाजार पूंजीकरण के मामले में पार किया ये जादुई आंकड़ा | TCS becomes india's largest company in terms of market cap | Patrika News

टीसीएस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, बाजार पूंजीकरण के मामले में पार किया ये जादुई आंकड़ा

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2018 06:17:13 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

टीसीएस 7 लाख रुपए बाजार पूंजीकरण वाली देश की सबसे पहली कंपनी बन गई।

TCS

टीसीएस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, बाजार पूंजीकरण के मामले में पार किया ये जादूई आंकड़ा

मुंबई। आईटी क्षेत्र में देश की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ;टीसीएसद्ध ने आज एक नया रिकाॅर्ड बनाया। टीसीएस 7 लाख रुपए बाजार पूंजीकरण वाली देश की सबसे पहली कंपनी बन गई। कंपनी ने ये उपलब्धि आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन हासिल किया। इसके पहले टीसीएस 23 अप्रैल को 100 अरब डाॅलर के मार्केट कैप वाले क्लब में शामिल हुई थी। आज करीब एक माह के बाद टीसीएस मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।


तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी

वित्त वर्ष 2018 के अंतिम तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 1.92 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ की एक शेयर की कीमत 3,674 रुपए पर पहुंच गई। कंपनी का अब तक का ये सबसे उच्चतम शेयर प्राइस है। कंपनी के शेयरों में इसी तेजी से उसके बाजार पूंजीकरण में 13,054 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। जिसके बाद कंपनी का आज का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 7,03,117 करोड़ रुपए हो गई।


पिछले दिन के कारोबार में हुई पहुंच गया था जादुई आकंड़ें के करीब

गुरूवार को कारोबार के अंत में टीसीएस का शेयर 3,604.8 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। जिसके हिसाब से बीते दिन कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 6,90,062 करोड़ रुपए था। आज दिनभर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर प्राइस 3,674.80 रुपए के उच्चतम स्तर पर और 3,572.55 रुपए के निचले स्तर पर रहा। 3,674 रुपए प्रति शेयर कंपनी का पिछले 52 सप्ताह का सबसे उच्चतम स्तर है।


बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा

बाजार पूंजीकरण के मामले में देश की दो दिग्गज कंपनी टीसीएस और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच पिछले एक साल से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते एक साल में टीसीएस को बाजार पूंजीकरण के मामले में कई बार पछाड़ा है।

 

ये हैं देश की टाॅप 10 कंपनी

कंपनी बाजार पूंजीकरण (रुपए)
टीसीएस7,03,117
रिलायंस इंडस्ट्रीज5,80,361
एचडीएफसी बैंक5,15,733
एचयूएल3,38024
आईटीसी3,35,374
एचडीएफसी3,02,896
इंफोसिस2,66,868
मारुति सुजुकी2,54,043
कोटक महिन्द्रा बैंक2,43,102
भारतीय स्टेट बैंक2,39,625
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो