scriptटीसीएस ने जारी किए साल के पहली तिमाही के आंकड़े, कंपनी ने कमाया 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा | TCS release fy 1st quarter result, company gain over 7300 crore | Patrika News

टीसीएस ने जारी किए साल के पहली तिमाही के आंकड़े, कंपनी ने कमाया 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2018 06:50:00 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

जून तिमाही में कंपनी ने 23.5 फीसदी की तेजी के साथ 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।

TCS

टीसीएस ने जारी किए साल के पहली तिमाही के आंकड़े, कंपनी ने कमाया 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आर्इटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2019 की अप्रैल से जून के अपने नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी होने के बाद बाजार विश्लेषक शाॅक्ड हैं कि कंपनी इतने मुनाफे में कैसे? जानकारों की मानें तो कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन बेहतर प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में कंपनी ने 23.5 फीसदी की तेजी के साथ 7340 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।

इतने करोड़ का हुआ मुनाफा
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 23.73 फीसदी बढक़र 7,362 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,950 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी द्वारा आज शाम जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 30,543 करोड़ रुपये से बढक़र 35,486 करोड़ रुपये हो गयी।

पिछले साल के मुकाबले एेसा रहा प्रदर्शन
इस दौरान इसका संचालन राजस्व 29,584 करोड़ रुपये से बढक़र 34,261 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कुल खर्च भी 22,670 करोड़ रुपये से बढक़र 25,683 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही में कंपनी की कुल परिसंपत्ति में तेज इजाफा हुआ है। टीसीएस की कुल परिसंपत्ति जून 2017 को समाप्त तिमाही के 87,831 करोड़ रुपये से बढक़र 1,09,544 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने साथ ही एक रुपये प्रति शेयर पर चार रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश 25 जुलाई को दिया जायेगा।

कमजोरी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

आपको बता दें कि कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले टीसीएस का शेयर 0.56 फीसदी के साथ बंद हुआ था। जब कारोबार बंद हुआ था तो शेयर 1877 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का शेयर सबसे अधिक 1900 और न्यूनतम 1872 के आसपास रहा। अगर बात 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर की बात करें तो 1930 और न्यूनतम 1166.50 का स्तर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि बुधवार को टीसीएस का शेयर किस तरह की चाल पकड़ता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो