scriptसोने-चांदी में के दाम में आज नहीं हुआ बदलाव, विदेशों में देखने को मिली तेजी | There is no change in the price of gold and silver today | Patrika News

सोने-चांदी में के दाम में आज नहीं हुआ बदलाव, विदेशों में देखने को मिली तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2019 05:14:01 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

विदेश में सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,478.30 डॉलर प्रति औंस पर
चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची

gold_rate_today.jpg

नई दिल्ली। विदेशों में सोने और चांदी की कीमत ( gold and silver price ) में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) मंगलवार को 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी की कीमत ( Silver Price ) 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। खास बात तो ये है कि विदेशों में सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि सोने के दाम में सोमवार को 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली थी। वहीं चांदी की कीमत में 300 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 41350 और निफ्टी 12160 पार

विदेशों में सोना और चांदी चमका
अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुए सैद्धांतिक समझौते के विवरण आने से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच विदेशों में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,478.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,482 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमरीका और चीन के बीच समझौते को लेकर अभी सतर्कता बरत रहे हैं। वे समझौते के विवरण का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- पेटीएम से 24 घंटे में कभी करिए एनईएफटी से मनी मनी ट्रांसफर

स्थानीय बाजारों में स्थिर रहे सोना और चांदी के दाम
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर और सोना बिटुर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 30,200 रुपए पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर अपरिवर्तित रही जबकि चाँदी वायदा 114 रुपए चमककर 44,534 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर पड़े रहे।

यह भी पढ़ेंः- इकोनॉमी लाचार है फिर भी बाजार में बहार है, आखिर क्यों?

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 39,270 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 39,100 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 45,500 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 44,534 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो