नवंबर-दिसंबर में 35 लाख शादियों में होगा 4.25 लाख करोड़ का कारोबार
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 12:22:06 am
शादी का मौसम: इस बार पिछले साल से ज्यादा होंगी शादियां


नवंबर-दिसंबर में 35 लाख शादियों में होगा 4.25 लाख करोड़ का कारोबार
नई दिल्ली. इस बार नवंबर-दिसंबर में शादियों के मौसम में खूब कारोबार होने की उम्मीद है। 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच देश भर में लगभग 35 लाख शादियां होने का अनुमान है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के अनुसार, शादी से संबंधित सामान की खरीद से इस दौरान 4.25 लाख करोड़ रुपए का खर्च होने की संभावना है। पिछले साल इसी अवधि में करीब 32 लाख शादियां हुईं और खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपए आंका गया था। दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से अधिक शादियों से करीब एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है।