scriptनए साल पर इस कंपनी ने TCS को पछाड़ा, 43,689 करोड़ रुपए बढ़ा मार्केट कैप | this company left behind TCS, increase on market capitalisation | Patrika News

नए साल पर इस कंपनी ने TCS को पछाड़ा, 43,689 करोड़ रुपए बढ़ा मार्केट कैप

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2019 03:11:10 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 43,689 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें आईटीसी (ITC) और इंफोसिस (Infosys) का योगदान सबसे ज्यादा रहा।

TCS

नए साल पर इस कंपनी ने TCS को पछाड़ा, 43,689 करोड़ रुपए बढ़ा मार्केट कैप

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 43,689 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें आईटीसी (ITC) और इंफोसिस (Infosys) का योगदान सबसे ज्यादा रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी, एचडीएफसी (HDFC), इंफोसिस, एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल (HUL) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हुआ है। बाजार पूंजीकरण के मामले में शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस को दूसरे पायदान पर छोड़कर आरआईएल (RIL) एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इनके बाद एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान आता है।


इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 17,941.73 करोड़ बढ़कर 3,61,773.90 करोड़ रुपए हो गया है। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,026.05 करोड़ रुपए बढ़कर 2,98,684.46 करोड़ रुपए हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,378.07 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,43,822.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,506.92 करोड़ रुपए बढ़कर 2,70,013.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,837.12 करोड़ रुपए बढ़कर 3,41,770.70 करोड़ रुपए हो गया है।


इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण

दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,007.63 करोड़ रुपए घटकर 6,91,170.50 करोड़ रुपए पर आ गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,829.04 करोड़ रुपए कम होकर 2,32,958.82 करोड़ रुपए और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 2,575.93 करोड़ रुपए गिरकर 3,82,785.70 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 1,522.93 करोड़ रुपए घटकर 5,74,399.48 करोड़ रुपए हो गया। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 728.93 करोड़ रुपए घटकर 6,95,910.71 करोड़ रुपए हो गया। ये कॉपी भाषा से ली गई है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो