scriptदिल्ली में 67 रुपए प्रति लीटर से नीचे आया डीजल, पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी | Today diesel price reduce 15 and petrol price rise 7 paise per litre | Patrika News
बाजार

दिल्ली में 67 रुपए प्रति लीटर से नीचे आया डीजल, पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती
नई दिल्ली में डीजल के दाम 67 रुपए प्रति लीटर से नीचे

Mar 18, 2019 / 07:23 am

Saurabh Sharma

petrol diesel price

दिल्ली में 67 रुपए प्रति लीटर से नीचे आया डीजल, पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम में भले ही लगातार बढ़ोतरी हो रही हो, लेकिन डीजल के दाम में राहत जारी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में आज 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जबकि पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों की मानें तो महंगाई और चुनावों के देखते हुए डीजल के दाम को कम किया जा रहा है। 8 मार्च से अभी तक डीजल के दाम में 62 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती देखने को मिल चुकी है। आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस बदलाव के बाद आपको अपने शहर में पेट्रोल कितने रुपए प्रति लीटर में मिलेगा?

पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.78, 74.86, 78.40 और 75.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि 8 मार्च से अभी तक पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पेट्रोल की कीमत में बदनाव

महानगरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)बढ़ोतरी (पैसे प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली72.787
कोलकाता74.867
मुंबर्इ78.407
चेन्नर्इ75.597

डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 66.91 और 68.70 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 70.09 और 70.71 रुपए हो गए हैं।

डीजल की कीमत में हुआ बदलाव

महानगरडीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)कटौती (पैसे प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली66.9115
कोलकाता68.7015
मुंबर्इ70.0916
चेन्नर्इ70.7116



15
16
16

Home / Business / Market News / दिल्ली में 67 रुपए प्रति लीटर से नीचे आया डीजल, पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो