scriptवैश्विक स्तर पर तेजी के कारण सोना 235 रुपए चढ़ा, चांदी की 130 रुपए चमकी | Today Gold price 235 rs rise and silner price 130 rs up | Patrika News
कारोबार

वैश्विक स्तर पर तेजी के कारण सोना 235 रुपए चढ़ा, चांदी की 130 रुपए चमकी

बुधवार को सोना 235 रुपए चमककर 33,385 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा।
चांदी भी 130 रुपए की तेजी के साथ 39,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची।
वैश्विक बाजार में तेजी की वजह से कीमती धातुआें में आर्इ तेजी।

Mar 13, 2019 / 05:33 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

वैश्विक स्तर पर तेजी के कारण सोना 235 रुपए चढ़ा, चांदी की 130 रुपए चमकी

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच कम भाव पर जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 235 रुपए चमककर 33,385 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 130 रुपए की तेजी के साथ 39,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ।

इंटरनेशनल लेवल पर सोना आैर चांदी के दाम
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आर्इ बड़ी गिरावट से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु को समर्थन मिला है। लंदन का सोना हाजिर 3.07 डॉलर चमककर 1,304.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 6.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,304.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर में नरमी आने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे सोने की मांग बढ़ती है और कीमत में तेजी आती है। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 15.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी के दाम
वैश्विक तेजी के बीच घरेलू मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 235 रुपए चमककर 33,385 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 33,215 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। सोने की तरह चांदी में भी बढ़त रही। चांदी हाजिर 130 रुपए चमककर 39,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा भी 110 रुपए की बढ़त के साथ 38,770 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,385
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,215
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,710
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,770
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Home / Business / वैश्विक स्तर पर तेजी के कारण सोना 235 रुपए चढ़ा, चांदी की 130 रुपए चमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो