script

सोना 30 रुपए चमका, चांदी 100 रुपए हुर्इ महंगी

Published: Jan 02, 2019 03:35:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार को सोना 30 रुपए चमककर 32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए चमककर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ।

Gold and silver price

सोना 30 रुपए चमका, चांदी में 100 रुपए की हुर्इ महंगी

नर्इ दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 30 रुपए चमककर 32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए चमककर 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ।

इंटनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी की कीमत
दुनिया भर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गर्इ। लंदन का सोना हाजिर 4.35 डॉलर की तेजी के साथ 1,286.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीका को सोना वायदा भी 5.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1,287.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस बीच चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 15.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक चीन के नकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों को आर्थिक विकास की गति धीमी पडऩे की आशंका लग रही है, जिससे वे सुरक्षित निवेश को अधिक तरजीह दे रहे हैं।

घरेलू स्तर पर सोना आैर चांदी
वैश्विक तेजी के बीच घरेलू मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए चमककर 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 100 रुपए की मजबूती के साथ 39,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 25 रुपए की तेजी में 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,500
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,350
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,350
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,750
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,200

ट्रेंडिंग वीडियो