scriptजेवराती मांग आने से सोना 90 रुपए चमका, चांदी 100 रुपए उतरी | Today Gold price 90 rupees rise and silver price loose 100 rs | Patrika News

जेवराती मांग आने से सोना 90 रुपए चमका, चांदी 100 रुपए उतरी

Published: Mar 25, 2019 03:15:07 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 90 रुपए चमककर 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा।
चांदी 100 रुपए लुढ़ककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

Gold and silver price

जेवराती मांग आने से सोना 90 रुपए चमका, चांदी 100 रुपए उतरी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 90 रुपए चमककर 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 100 रुपए लुढ़ककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि आर्थिक मंदी की आशंका से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली हावी रही। निवेशक ऐसे समय में सुरक्षित निवेश को अधिक तरजीह देते हैं, जिससे पीली धातु की चमक बढ़ गयी है। लंदन का सोना हाजिर 3.67 डॉलर चढ़कर 1,316.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 4.00 डॉलर बढ़कर 1,316.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर बढ़कर 15.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

घरेलू बाजार में सोना और चांदी
वैश्विक तेजी के बीच घरेलू स्तर पर ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए बढ़कर 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 33,050 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर 100 रुपए की गिरावट में 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा हालांकि पांच रुपए की मामूली बढ़त में 38,365 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,220
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,050
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,365
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो