scriptसोने की कीमतों में देखने को मिली गिरावट, चांदी के दाम रहे स्थिर | today gold price falls 185 rs and silver price unchanged | Patrika News

सोने की कीमतों में देखने को मिली गिरावट, चांदी के दाम रहे स्थिर

Published: Jun 20, 2018 09:03:37 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग गिरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपए टूटकर 31,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

gold

सोने की कीमतों में देखने को मिली गिरावट, चांदी के दाम रहे स्थिर

नई दिल्ली। मौजूदा समय में सोने के दामों लगातार कटौती देखने को मिल रही है। सोने के दामों में जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में आैर भी कटौती देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो सोने में निवेश करने का यही समय है। क्योंकि अगने चार महीनों में सोने के दामों बढ़ोत्तरी भी हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज के सोने के दाम किस तरह से रहे।

ये भी पढ़ेः- देश के पांचवे सबसे बड़े राज्य की सीएम थी महबूबा, महीने में मिलती थी इतनी सैलरी

वैश्विक स्तर पर गिरावट
नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग गिरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपए टूटकर 31,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि चांदी औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की छिटपुट मांग के कारण 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। कारोबारियों की मानें तो वैश्विक बाजारों की नरमी के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने से सोने की कीमतें गिरी हैं। सिंगापुर में सोना 0.11 फीसदी गिरकर 1,273.21 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.10 फीसदी मजबूत होकर 16.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ेः- मणिपुर की इस महिला ने अपने हुनर से बनाया इंग्लैड आैर आॅस्ट्रेलिया को अपना दीवाना

स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी
स्थानीय बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 185-185 रुपए गिरकर क्रमश: 31,715 रुपए और 31,565 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 100 रुपए मजबूत हुआ था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर टिकी रही। वहीं चांदी हाजिर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 275 रुपए गिरकर 39,730 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि चांदी के सिक्कों में टिकाव रहा। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो