script410 रुपए सस्ती हुर्इ चांदी, मात्र 15 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ सोना | Today gold price reduce 15 rs and silver price down 410 rs | Patrika News

410 रुपए सस्ती हुर्इ चांदी, मात्र 15 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ सोना

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2019 02:59:38 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्थानीय बाजार में सोना 15 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में 410 रुपए प्रति सस्ती हुई चांदी
बुधवार को चांदी और सोना के दाम में हुआ था इजाफा

Gold and silver price

410 रुपए सस्ती हुर्इ चांदी, मात्र 15 सोना सस्ता हुआ सोना

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 15 रुपए फिसलकर 33,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पडऩे से चांदी भी 410 रुपए लुढ़ककर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। आपको बता दें कि बुधवार को सोना आैर चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी के दाम
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। लंदन का सोना हाजिर 7.85 डॉलर लुढ़ककर 1,301.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,302.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे सोने की माँग घटती है और कीमत में गिरावट आती है। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर लुढ़ककर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
वैश्विक गिरावट के बीच घरेलू मांग सुस्त पडऩे से सोना स्टैंडर्ड 15 रुपए फिसलकर 33,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 33,200 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर रही। सोने की तरह चांदी में भी गिरावट रही। चांदी हाजिर 410 रुपए फिसलकर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा भी 110 रुपए की गिरावट के साथ 38,660 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,370
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,200
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,300
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,660
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो