scriptToday Gold Price: सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में 230 रुपए का इजाफा | Today Gold Price Reduce 15 Rs And Sliver price Up 230 Rs | Patrika News

Today Gold Price: सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में 230 रुपए का इजाफा

Published: Jun 29, 2019 04:08:13 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Today Gold Price: शनिवार को सोने के दाम (Gold Price) में 15 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) में 230 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

Today Gold Price

Gold Shine Rs 170 after one day of decline, silver rose by Rs 100

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 15 रुपए उतरकर 34270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी की कीमत 230 रुपए चमककर 38830 रुपए प्रति किलोग्राम बोई गई। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं। शुक्रवार को सोने की कीमत में 65 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती देखने को मिली थी।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1409.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 0.12 फीसदी बढ़कर 1410.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार वार्ता शुरू होने की संभावना से डॉलर में मजबूती आने पर कीमती धातुओं पर दबाव बन सकता है। इस दौरान चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में सोने के दाम लुढ़के
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 15 रुपए टूटकर 34,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरकर 34,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपए चढ़कर 26,850 रुपए पर पहुंच गई। चांदी हाजिर 230 रुपए चढ़कर 38,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 140 रुपए टूटकर 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले दिवस के 80 हजार रुपये और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,270
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,100
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,830
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,450
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,850

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो