scriptजेवराती मांग की सुस्ती से सोना हुआ 20 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं | Today gold price reduce 20 rs and silver price unchanged | Patrika News

जेवराती मांग की सुस्ती से सोना हुआ 20 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं

Published: Mar 06, 2019 04:01:45 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए लुढ़ककर 33,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

Gold and silver price

जेवराती मांग की सुस्ती से सोना हुआ 20 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए लुढ़ककर 33,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। आपको बता दें कि मंगलवार को साेना 320 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुअा था।

इंटरनेशनल लेवल पर सोना आैर चांदी
डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बने रहने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा। लंदन का सोना हाजिर 0.52 डॉलर की गिरावट में 1,287.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,287.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना हुआ है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 15.09 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी
वैश्विक दबाव के बीच घरेलू जेवराती मांग कमजोर पडऩे से सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए लुढ़ककर 33,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 33,280 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 6,400 रुपए पर टिकी रही। इस दौरान चांदी हाजिर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पड़ी रही। चांदी वायदा 595 रुपए की तेजी में 38,710 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,430
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,280
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,710
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो