कारोबार

दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद सोना 50 रुपए सस्ता, चांदी में 30 रुपए की तेजी

सोने के दाम 50 रुपए लुढ़ककर 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत 30 रुपए की बढ़त में 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Jun 01, 2019 / 06:51 pm

Saurabh Sharma

दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद सोना 50 रुपए सस्ता, चांदी में 30 रुपए की तेजी

नई दिल्ली। ऊंचे भाव पर जेवराती खरीद कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के दाम 50 रुपए लुढ़ककर 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी की कीमत 30 रुपए की बढ़त में 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोने के दाम 300 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जबकि चांदी के दाम में 150 रुपए प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- साप्ताहिक समीक्षा: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुआ कारोबार

इंटरनेशनल मार्केट में 1300 डॉलर से प्रति ओंस से ज्यादा पहुंचे दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,305.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी तेजी में 1,310.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर तेजी के साथ 14.54 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

यह भी पढ़ेंः- कच्चा तेल हुआ 16 फीसदी सस्ता, कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

स्थानीय बाजार में सस्ता हुआ सोना
ऊंचे दाम पर घरेलू जेवराती मांग कमजोर पडऩे से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए उतरकर 33,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,950 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए की तेजी में 26,700 रुपये बोली गई। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 30 रुपए की बढ़त लेकर 37,580 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 10 रुपए उतरकर 36,380 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- मशहूर उद्योगपति बीएम खतान का 92 की उम्र में निधन, वेस्ट बंगाल में शोक की लहर

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,120
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,950
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 37,580
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,380
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,700

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद सोना 50 रुपए सस्ता, चांदी में 30 रुपए की तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.