scriptसर्राफा बाजार में 110 रुपए प्रति दस चमका सोना, चांदी भी हुर्इ 300 रुपए प्रति किलो महंगी | Today gold price rise 110 rs and silver price up 300 rs | Patrika News

सर्राफा बाजार में 110 रुपए प्रति दस चमका सोना, चांदी भी हुर्इ 300 रुपए प्रति किलो महंगी

Published: Jan 09, 2019 03:32:36 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपए महंगा होकर 32,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 300 रुपए की तेजी में 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

Gold and silver price

सर्राफा बाजार में 110 रुपए प्रति दस चमका सोना, चांदी भी हुर्इ 300 रुपए प्रति किलो महंगी

नर्इ दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपए महंगा होकर 32,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 300 रुपए की तेजी में 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

विदेशी बाजारों में सोना आैर चांदी
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,282.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीका का मार्च सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,283.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस बीच चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर फिसलकर 15.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमरीका और चीन के बीच वार्ता तीसरे दिन जारी रहने की खबरों से निवेशक व्यापार समझौते को लेकर अधिक आशांवित हुए हैं, जिससे पीली धातु की चमक फीकी पड़ गर्इ है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती का दबाव भी सोने की कीमतों पर रहा।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी
वैश्विक दबाव के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए चमककर 32,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 32,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,200 रुपए पर टिकी रही। इस दौरान औद्योगिक उठाव बढऩे से चांदी हाजिर 300 रुपए की तेजी के साथ 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा भी 280 रुपए की बढ़त में 39,335 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। हालांकि, इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 77 हजार और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,800
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,650
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,335
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,200

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो