scriptसोने की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में बढ़ी 25 रुपए की चमक | Today Gold price rise 20 rs and silver price up 25 rs | Patrika News

सोने की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में बढ़ी 25 रुपए की चमक

locationनई दिल्लीPublished: Dec 29, 2018 04:20:53 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 20 रुपए चमककर 32,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

silver gold

सोने की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में बढ़ी 25 रुपए की चमक

नर्इ दिल्ली। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 20 रुपए चमककर 32,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 25 रुपए फिसलकर 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

सोना आैर चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 1,280.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी बढ़त के साथ 1,283.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर गिरावट में 15.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ। वहीं दूसरी आेर घरेलू जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए की बढ़त लेकर 32,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,490 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,200 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक ग्राहकी घटने से चांदी हाजिर 25 रुपए की गिरावट में 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गर्इ। चांदी वायदा हालांकि 55 रुपए की बढ़त में 38,705 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,640
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,490
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,225
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,705
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,200
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो