scriptवैवाहिक मांग के बीच सोने के दाम में 250 रुपए प्रति दस की बढ़ोतरी, चांदी के कम हुए दाम | Today gold prices increase 250 rs per 10 gram, silver price fell | Patrika News

वैवाहिक मांग के बीच सोने के दाम में 250 रुपए प्रति दस की बढ़ोतरी, चांदी के कम हुए दाम

Published: Feb 01, 2019 05:17:49 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शुक्रवार को सोना 250 रुपए चमककर 34,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 50 रुपए की गिरावट के साथ 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ।

Gold and silver price

वैवाहिक मांग के बीच सोने के दाम में 250 रुपए प्रति दस की बढ़ोतरी, चांदी के कम हुए दाम

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपए चमककर 34,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी 50 रुपए की गिरावट के साथ 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर मुनाफावसूली के दबाव में 2.38 डॉलर लुढ़ककर 1,318.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी तीन डॉलर की गिरावट में 1,322.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और मुनाफावसूली के दबाव में पीली धातु पर वैश्विक बाजारों में दबाव रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.09 डॉलर लुढ़ककर 15.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती मांग में सुधार से सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए चमककर 34,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 34,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 26,000 रुपए पर पहुंच गर्इ। सोने के विपरीत चांदी हाजिर 50 रुपए लुढ़ककर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा भी 165 रुपए टूटकर 40,225 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,250
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,100
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,300
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,225
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो