कारोबार

पेट्रोल आैर डीजल पर देश के लोगों को दूसरे दिन राहत, कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्लीJan 09, 2019 / 09:42 am

Saurabh Sharma

petrol prices drop, petrol prices hiked, Petrol prices, petrol prices in india, elections in Rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi

नर्इ दिल्ली। कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले सोमवार को पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। उसके बाद मंगलवार आैर बुधवार को पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव देखने को नहीं मिला है। आर्इआेसीएल की आेर से मुख्य रूप से देश के चार प्रमुख महानगरों में रहने वाले लोगों को मिली यह राहत मिली है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही थी। जिसके बाद कल तेल के दाम में कटौती पर ब्रेक लग गया था।

आज पेट्रोल के दाम
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दामों में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में सोमवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। जिससे देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को बिना किसी बदलाव के पेट्रोल के दाम 68.50 रुपए प्रति लीटर रहेंगे। वहीं कोलकाता आैर मुंबर्इ में भी पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दोनों शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः , 70.64, 74.16 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बात अगर चेन्नर्इ की करें तो चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के आज 71.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।


डीजल के दाम
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ है। बिना किसी बदलाव के आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में क्रमशः 62.24, 64.01, 65.12 आैर 65.70 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अगर ओपेक देशों के प्रोडक्शन में इसी तरह से कमी जारी रही और कच्चे तेल के दाम में इस तरह से इजाफा जारी रहा तो आने वाले दिनों में पेट्रोल आैर डीजल एक दाम रुला सकते हैं।

 

Home / Business / पेट्रोल आैर डीजल पर देश के लोगों को दूसरे दिन राहत, कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.