scriptपेट्रोल आैर डीजल की कीमत में एक बड़ी कटौती, 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम | Today Petrol-diesel price reduce 19 paisa per litre across india | Patrika News
कारोबार

पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में एक बड़ी कटौती, 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम

आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है।

Nov 17, 2018 / 07:15 am

Saurabh Sharma

petrol pumps in jodhpur

petrol pumps in jodhpur, petrol price, fight in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi, Petrol pump dealers, Petrol pump dealers association

नर्इ दिल्ली। शनिवार को पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में समान कटौती देखने को मिली। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। खास बात ये है कि इस कटौती से 4 अक्टूबर बाद से पेट्रोल पर 7 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा दाम कम हो चुके हैं। वहीं डीजल की कीमत में 5 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती हो चुकी है। जानकारों की मानें तो लगातार क्रूड आॅयल के दाम में कटौती होने के कारण पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कमी आ रही है। आने वाले दिनों में यह कटौती भी ज्यादा देखी जा सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस कटौती के बाद आपको पेट्रोल आैर डीजल पर कितने दाम खर्च करने होंगे…

पेट्रोल पर 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के बाद पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली, मुंबर्इ आैर कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिससे तीनों की महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 76.91, 82.43 आैर 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 79.87 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल के दाम भी हुर्इ कटौती
वहीं दूसरी आेर डीजल के दाम में अच्छी कटौती देखने को मिली है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 19 पैसे कम हुए हैं जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 71.74 आैर 73.60 प्रति लीटर कम हुए हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम 75.16 आैर 75.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Home / Business / पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में एक बड़ी कटौती, 19 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो