scriptफिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल में 6 पैसे आैर डीजल में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी | Today petrol price hike 6 paisa and diesel price up 7 paisa per litre | Patrika News

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल में 6 पैसे आैर डीजल में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी

Published: Jul 12, 2018 07:13:56 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज पेट्रोल के दामों में 6 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ आैर डीजल के दाम में 7 पैसा पति लीटर बढ़ाए गए।

Petrol-diesel price

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल में 6 पैसे आैर डीजल में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी

नर्इ दिल्ली। चार जुलार्इ के बाद से पेट्रोल आैर डीजल के दामों में लगातार वृद्घि हो रही है। 11 जुलार्इ का ही एक दिन एेसा रहा जब पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिर रखा गया। अब 12 जुलार्इ को फिर दोनों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गर्इ है। जहां अब तक एक हफ्ते में पेट्रोल के दामों में एक रुपए से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। वहीं दूसरी आेर डीजल की कीमतों में वृद्घि एक रुपए प्रति लीटर के आसपास पहुंच चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं आज यानि गुरुवार को पेट्रोल आैर डीजल के दामों में कितनी वृद्घि हो चुकी है।

आज इतने बढ़े पेट्रोल के दाम
आज यानि 12 जुलार्इ 2018 को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस वृद्घि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के लिए अापको 76.59 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.26 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल के लिए आपको 83.97 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं चेन्नर्इ में सबसे 79.49 रुपए प्रति लीटर कीमत देनी होगी।

अाज आपके शहर में पेट्रोल के दाम

शहरपेट्रोल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में)कीमत बढ़ी (पैसे प्रति लीटर में)
नर्द दिल्ली76.596
कोलकाता79.266
मुंबर्इ83.976
चेन्नर्इ79.496


डीजल के लिए देने होंगे इतने रुपए

वहीं डीजल में देश के सभी महानगरों में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ। दिल्ली में आपको डीजल के लिए 68.30 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। वहीं कोलकाता में आपको 70.85 रुपए प्रति लीटर कीमत देनी होगी। कुछ एेसा ही मुंबर्इ में भी देखने को मिलेगा। मुंबर्इ में आपको डीजल के लिए 72.47 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं चेन्नर्इ में डीजल के लिए आपको 72.10 रुपए प्रति लीटर की चुकानी होगी।

अाज आपके शहर में डीजल के दाम

शहर डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में)कीमत बढ़ी (पैसे प्रति लीटर में)
नर्इ दिल्ली68.307
कोलकाता70.857
मुंबर्इ72.477
चेन्नर्इ72.107


अब तक इतने बढ़ चुके हैं दाम

गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्घि होने से 4 जुलार्इ से अब तक पेट्रोल के दामों में एक रुपए से अधिक प्रति लीटर की वृद्घि देखने को मिल चुकी है। वहीं डीजल में 98 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.04 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल में 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं कोलकाता में पेट्रोल में 1.03 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल में 92 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हो चुकी है। वहीं बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल 1.03 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है। चेन्नर्इ में पेट्रोल में 1.09 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल में 98 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो