scriptपेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानिए किस राज्य में कितने सस्ते हुए दाम | today petrol price reduce 30 and diesel price fall 33 paisa per litre | Patrika News

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई कटौती, जानिए किस राज्य में कितने सस्ते हुए दाम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2018 08:49:11 am

Submitted by:

manish ranjan

आईओसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।

petrol

आज भी घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, पेट्रोल में 30 तो डीजल में 33 पैसे तक हुई कटौती

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का स‍िलस‍िला लगातार जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम घट रहे हैं। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल लगभग 7 रुपए और डीजल 6.76 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। आईओसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज की कटौती के बाद पेट्रोल आैर डीजल की कीमत कितनी देनी होगी।

पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तक घटे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 73 रुपए के नीचे आ गया है। यहां रविवार को पेट्रोल 72.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में यह 77.80 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 30 पैसे की कटौती के बाद कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि चेन्नई में 32 पैसे की कटौती के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 74.94 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।
डीजल के दाम में 33 पैसे प्रति लीटर की कटौती

अब बात अगर डीजल की जाए तो डीजल की कीमतों में 33 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली में डीजल के दाम 67.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में भी डीजल के दाम 33 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 68.75 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबर्इ में डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर होने के दाम 70.15 रुपए प्रति लीटर हुए हैं। वहीं चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 70.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो